Aaron Finch rubbishes Michael Clarke's opinion on Australian Players Intent| वनइंडिया हिंदी

2020-06-06 425

Australian cricketers played the 2018-19 home Test series against India in the "right spirit" and were not trying to be nice to opposition Virat Kohli to land IPL contracts, said limited overs skipper Aaron Finch, rejecting Michael Clarke's controversial claim. "They were obviously not being nice to impress because they wanted an IPL contract. There is nothing about it," Finch, who was part of the Test team during the series, told Sports Tak. The India series was only the second Test series after the ball-tampering controversy that led to Steve Smith and David Warner's suspensions.

माइकल क्लार्क ने आईपीएल 2020 के ऑक्शन के बाद एक बयान दिया था. जिसके बाद काफी ज्यादा विवाद भी हुआ था. माइकल क्लार्क ने कहा था जब पिछली बार टीम इंडिया मैच खेलने ऑस्ट्रेलिया आयी थी. तो हमारे खिलाड़ियों ने उन्हें हराने के लिए इंटेंट ही नहीं दिखाया था. कोई भी खिलाड़ी स्लेज नहीं कर रहा था. दोस्ताना व्यवहार रख रहा था क्योंकि उन्हें आईपीएल में मोटी रकम मिलती है. और इस वजह से विराट कोहली की आँखों में आँखें डालकर मैदान पर भिड़ते नहीं है. इसी दोस्ताने व्यवहार की वजह से सीरीज नीरस रही और ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टी20 कप्तान एरॉन फिंच ने क्लार्क के दावों को गलत बताया है.

#AaronFinch #MichaelClarke #Australia

Free Traffic Exchange